मुजफ्फरपुर :प्रेमी को पाने को दहेज हत्या में पति को जेल भेजने वाली महिला सरैया की रिंकी अब खुद हवालात की हवा खा रही है। एसडीजेएम पश्चिमी की कोर्ट ने रिंकी को जेल भेज दिया। रिंकी के विरुद्ध सरैया थाना में उसकी पहली सास ललिता देवी ने रिंकी कुमारी समेत आठ लोगों को आरोपित किया था। प्राथमिकी में ललिता देवी ने इन सभी के विरुद्ध सोची-समझी साजिश के तहत जिंदा रिंकी देवी को मृत बताने के लिए एक महिला की हत्या करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में रिंकी को जेल भेजा गया है।
एडीजे-7के कोर्ट में बयान हुआ दर्ज : एडीजे-7के कोर्ट में रिंकी का बयान दर्ज हुआ। इसमें रिंकी ने बताया कि उसकी शादी परिजनों ने सरैया निवासी मनोज शर्मा से कर दी थी। वह शादी से पूर्व से जबलपुर निवासी मयूर मल्लिक से प्यार करती थी। शादी के कुछ माह बाद रिंकी जबलपुर अपने प्रेमी के पास जबलपुर चली गई थी। रिंकी ने बताया कि पूरे मामले में उसके पति की कोई भूमिका नही है। इसके बाद कोर्ट ने एक वर्ष से जेल में बंद मनोज शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे जमानत दे दी।