darbhanga:परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी सुधारने की मांग को लेकर हम का विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

    दरभंगा:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) छात्र प्रकोष्ठ के बैनर तले विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार मनमानी पर रोक लगाने, बीए पार्ट वन के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी को सुधार करने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर लनामिविवि के कुलपति के समक्ष गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार गौतम ने किया। धरना-स्थल पर छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण विश्वविद्यालय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा है। लम्बे समय से छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है। इसके खिलाफ हम छात्र प्रकोष्ठ सभी छात्रों को एकजुट कर जनांदोलन तेज करेगा। विजय कुमार गौतम ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हित में मांगों की पूर्ति नहीं की तो जून में विश्वविद्यालय बंद का आह्वान किया जाएगा। धरनार्थियों को संबोधित करने वालों में हम नेता सह श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरके दत्ता, भारतीय मजदूर संघ के नेता पिंटू राम, विवि प्रवक्ता अंकित कुमार, राकेश कुमार राम, अमर कुमार, विनोद कुमार साह, प्रकाश कुमार, कौशल कुमार यादव, पारस कुमार गुप्ता, कुमार आदित्य, मुकेश बिहारी, विपिन बिहारी, विजय कुमार दीपक कुमार सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *