darbhanga:एनएसयूआई ने निकाला आक्रोश मार्च

    दरभंगा:एनएसयूआईकी जिला इकाई की ओर से पूर्व निर्धारित छात्र भविष्य आंदोलन की शुरुआत गुरुवार को विश्वविद्यालय के चौरंगी गोलंबर से आक्रोश मार्च के रूप में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में किया गया। आंदोलन का आयोजन स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट में अनियमितता को लेकर किया गया। रिजल्ट के अनियमितता के बारे में बताते हुए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मो. एजाज अनवर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर छात्र हितों की अनदेखी किया जा रहा है। इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसी भविष्य को बचाने के लिए एनएसयूआई ने संघर्ष का ऐलान किया है। जिला महासचिव दीपक कुमार दीपांशु ने कि स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट में 60 प्रतिशत त्रुटियां है। इसमें छात्रों को औसत अंक देकर प्रमोटेड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी है। उसे दूर करने के बदले परीक्षा विभाग तृतीय वर्गीय कर्मचारियों से कॉपी जांच करवाया गया है। अधिकांश छात्रों को औसत अंक दिया गया है। एनएसयूआई को इन सब मुद्दों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। आंदोलन के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार झा, शादिब अहमद, ललित कुमार महतो, रजनीश कुमार मो. शमशाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *