मुजफ्फरपुर :वर्चस्व को लेकर मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में बुधवार को छात्रों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। सिविल ब्रांच के छात्रों के बीच मैथ के क्लास में आगे-पीछे बैठने को लेकर शुरू हुए विवाद में सीनियर छात्र भी कूद पड़े। क्लास से निकल कर पहले कॉलेज कैंपस फिर एक्सचेंज गेट तक छात्रों के दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी, डंडे रॉड चले। सूचना मिलते ही सीनियर छात्र भी जूनियर छात्रों के समर्थन में जुट गए। इसके बाद हॉस्टल नंबर 3 में रह रहे फाइनल ईयर के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 12 छात्र घायल हो गए। एक छात्र की स्थिति थोड़ी गंभीर बताई गई है। छात्रों में भिड़ंत के बाद स्थिति अनियंत्रित होते देख कॉलेज प्रशासन ने ब्रह्मपुरा पुलिस को बुलाया। पुलिस और कॉलेज प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद स्थिति संभाली जा सकी।
खौफ ऐसा कि आंधी-बारिश में ही हाॅस्टल खाली कर निकल पड़े छात्र।
बैठने को लेकर छात्रों में हुए विवाद के बाद कैंपस में दो गुटों में मारपीट के बाद तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सभी हॉस्टल को खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में सभी छात्रावासों को खाली कराया जा चुका है। वहीं सभी कक्षाएं अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई हैं। -डॉ. जेएन झा, प्राचार्य, एमआईटी