मीनापुर:हरियाणा नंबर के ट्रक पर 320 बैग दाल के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 475 कार्टून हरियाणा निर्मित शराब मीनापुर पुलिस ने जब्त की है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी 20 लाख की लग्जरी गाड़ी से भाग निकला। मीनापुर पुलिस ने पीछा कर लग्जरी गाड़ी के साथ दो को सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में पकड़ लिया गया। जबकि, ट्रक के साथ भी एक को पकड़ा गया। बरामद शराब 30 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। वरीय पुलिस अधिकारी को बीती रात 11 बजे के करीब हरियाणा नंबर के ट्रक से शराब की खेप मीनापुर इलाके में पहुंचने की सूचना मिली। डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मीनापुर में नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान एनएच 77 पर धर्मपुर के निकट हरियाणा नंबर का ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में कंप्यूटराइज लॉक होने की वजह से वह खुला नहीं। इसी दौरान ट्रक की लग्जरी गाड़ी से स्कॉट कर रहा शराब कारोबारी चकमा देकर भाग निकला। ट्रक में 320 बैग चना अरहर दाल के बीच शराब के कार्टून छिपाकर रखे थे। गिरफ्तार तीन तस्करों में हरियाणा के झज्जर जिला अंतर्गत बेरी थाना क्षेत्र के गोछी गांव के परमहंस, बहादुरगढ़ के खोड़ी खेरा गांव के विकास सिंह और बोचहां थाना क्षेत्र के चौमुख गांव के अनिल कुमार शामिल हैं। मीनापुर थापे में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। बरामद शराब में रॉयल स्टैग के 97 कार्टून, इपीसोड के 95 कार्टून, ऑफिसर्स चॉइस के 26 कार्टून, रॉयल ग्रीन के 72 कार्टून रॉयल चैलेंज के 185 कार्टून शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर शराब की बड़ी खेप मीनापुर में पकड़ी गई है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैंने स्वयं मौके पर पहुंच कर छानबीन की। जिन शराब कारोबारियों के नाम सामने आए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जब्त ट्रक, दाल लग्जरी गाड़ी पर राज्य सात की कार्रवाई होगी। -विवेककुमार, एसएसपी
कुढ़नी में 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्पादविभाग के अधिकारियों ने बुधवार की देर रात तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन गांव में छापेमारी की। मछली पालन वाले तालाब के बगल स्थित एक घर से 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि उत्पाद अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने से इनकार किया। गुरुवार को खुलासे की संभावना है।
तस्कर के घर से शराब तीन देसी कट्टा बरामद
मोतीपुर | नगरपंचायत चुनाव के लिए शराब की खेप मंगाने की सूचना पर बरूराज पुलिस ने मंगलवार की देर रात महमदपुर गांव में अरुण सिंह के घर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस को शराब की खेप तो नहीं मिली। लेकिन, एक बोतल विदेशी शराब तीन देसी कट्टा बरामद करने में पुलिस सफल रही। शराब की बोतल अरुण सिंह के घर से और तीनों देसी कट्टा उसके चचेरे भाई रामबाबू सिंह के घर से बरामद हुआ है। कट्टा बिछावन के नीचे छिपा कर रखा हुआ था।