muzaffarpur:देसीशराब के साथ पकड़ा गया शराब कारोबारी रमेश राय उर्फ टिंकू कथैया पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सरका कर भाग निकला। थाना से हथकड़ी सरका कर शराब कारोबारी के भागने की घटना को वरीय अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। फरार होने वाले कारोबारी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बुधवार की देर रात तक छापेमारी में जुटी रही। कथैया थाना क्षेत्र के सिरसिया जगदीश गांव निवासी टिंकू को सिरसिया पुल के पास से मंगलवार की रात कथैया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसकी बाइक पर टंगे झोले से 27 पाउच देसी शराब, 5330 रुपये एक मोबाइल बरामद किया था। कथैया थाना में हाजत की स्थिति ठीक नहीं रहने की स्थिति में उसे बाहर में ही रखा गया था। बुधवार को तड़के पुलिस को चकमा देकर वह भाग निकला। पुलिस का कहना है कि दो चौकीदारों की निगरानी में शराब कारोबारी को हथकड़ी लगा कर रखा गया था। जब गश्ती करके सुबह में टीम लौटी तो शराब कारोबारी को फरार पाया।
इधर, छेड़खानी का आरोपी अस्पताल से फरार
छेड़खानीका आरोपी विक्की कुमार मोतीपुर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। बुधवार को छेड़खानी का प्रयास करते ग्रामीणों ने उसे पकड़ा था। पिटाई के बाद पुलिस उसे हिरासत में इलाज के लिए पीएचसी लेकर आई थी, जहां से वह फरार हो गया। आरोपी सांढा डंबर निवासी मोतीपुर थाने के चौकीदार लखिन्द्र राय का पुत्र बताया जा रहा है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि 6 माह से आरोपी लड़की को परेशान कर रहा था। ग्रामीणों और छात्रा के परिजनों का आरोप है कि चौकीदार पुत्र होने के कारण आरोपी को हिरासत से भगाया गया है। छात्रा के पिता ने थाने में विक्की और चार अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।