मुजफ्फरपुर | छाताबाजार के पटाखा कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई। नहीं देने पर नाबालिग बेटी को उठा लेने की धमकी दी गई। दो दिनों से मिल रही धमकी के बाद बुधवार को पटाखा दुकानदार ने एसएसपी से शिकायत की। पुलिस का मानना है कि किसी अन्य विवाद को लेकर पटाखा दुकानदार को फोन पर धमकी मिली होगी। इधर, पटाखा कारोबारी महमूद आलम का कहना है कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। धमकी दी कि तुम्हारी बच्ची स्कूल जाती है। 5 लाख रुपये तैयार रखो, नहीं तो बेटी को उठा लूंगा। पहले तो सिरफिरा का काम समझ कर इग्नोर कर दिए। बुधवार की सुबह फिर दूसरे नंबर से कॉल आई। पत्नी के रिसीव करने पर अनाप-शनाप बोलने लगा। इधर, नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि अब तक शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।