darbhanga:तेज आंधी बारिश में गिरी दीवार महिला की दबकर हुई मौत

    मनीगाछी:दोपहर बाद बेमौसम बारिश तेज हवा से ब्रह्मपुर निवासी संजय ठाकुर के घर की दीवार गिर गई। इसमें दबकर उनके 55 वर्षीय माता गौड़ी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई। लगभग सौ फीट से ज्यादा लंबा पंद्रह फीट उंचे दीवार के मलबे को हटाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने बताया कि पांच जून को घर में मुंडन की तैयारी चल रही थी। मौके पर पैक्स अध्यक्ष चंदन झा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश झा, मणिकांत, रोहित समेत गांव के अधिकांश लोग निधन पर दुख संवेदना व्यक्त की है। केवटी में सोमवार को आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि फिर बुधवार की दोपहर तेज आंधी ने बारिश के साथ दस्तक दी। आंधी की वजह से उड़ रहे धूल के कारण करीब आधे घंटे तक बिल्कुल अंधेरा छा गया। इसके कारण प्रखंड मुख्यालय के पास एनएच 105 पर वाहनों दिन में ही हेड लाइट जला कर चलना पड़ी। आंधी में कई पेड़-पौधे गिरकर टूट गए, बिजली की तार जहां तहां टूटकर गिर गए, इससे बिजली पूरी तरह क्षेत्र में बाधित हो गई है। वहीं, ओले से क्षतिग्रस्त घरों के छप्पर उड़ गए। कच्चे मकान वाले लोग सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर गए। दड़िमा के गुलजार नदाफ के ग्रिल दुकान का एसबेस्टस से बना छप्पर, हरिंद्र किशोर यादव के फर्नीचर दुकान का एसबेस्टस से बना छप्पर और अशोक कुमार लाल दास, जीवेश्वर लाल दास के पक्के के घर का छत गिर गई। इससे परिजन बालबाल बचें। अलीनगर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला और देखते ही देखते दिन में ही रात जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद भयंकर आंधी बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद फिर बुधवार को दोपहर बाद बारिश होने से किसानों के लिए बिना बुलाई आफत गई। खेत में लगे मूंग की फसल जहां बर्बाद होने की स्थिति में है तो आंधी से आम लीची के फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगह तूफान के कारण लोगों के फूस के घर को नुकसान पहुंचा तो कई पेड़ों के डाली टूटकर गिर गई। ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव कीचड़ से लोगों को चलने में काफी कठिनाई हो रही हैं। वहीं, अलीनगर चौक के मुख्य सड़कों पर भी जलजमाव एवं कीचड़ से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *