darbhanga:अचानक आई आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, आम को क्षति

    darbhanga:मौसम ने बुधवार दोपहर बाद अचानक से करवट लिया तेज आंधी बारिश से शहर वासियों को गर्मी से जरुरी राहत मिली।लेकिन हमेशा की तरह बारिश के बाद लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ा। दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई तेज आंधी के साथ बारिश तकरीबन एक घंटे तक होती रही। इस एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के तमाम वादों के पोल खोल कर रख दिए। बारिश के बाद शहर में जगह जगह जल जमाव देखा गया। वहीं बारिश आंधी से लगभग तीन घंटे तक शहर की बिजली सेवा प्रभावित रही। वहीं बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम जानकारों की माने तो गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना है।
    सड़कों पर जमा हो गया पानी
    एकघंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। बारिश के बाद शहर के इलाके जल जमाव से प्रभावित हुए इसमें बंगाली टोला, बलभद्रपुर, कादिराबाद, रहमगंज, पुरानी मुनसफी, मौलागंज आदि इलाकों में घुटने भर तक पानी लग गया। जल जमाव का मुख्य कारण नगर निगम की और से नालों की समय-समय सफाई ना करना है। जिसके कारण बरसात का पानी नालों से नहीं निकल पाता है जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है।
    बिजलीआपूर्ति बाधित
    तेजआंधी बारिश के चलते शहर में लगभग 3 घंटे तक बिजली सेवा बाधित रही। बिजली कर्मियों के अनुसार कई जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरनी की खबर जिसे सही कर बिजली सेवा फिर से बहाल नहीं की गई थी। लेकिन जिले के दूरदराज के इलाकों में देर शाम तक बिजली सेवा बाधित रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *