मुजफ्फरपुर:गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की कार्यकारिणी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक बुधवार को मंदिर प्रांगण में हुई। इसमें नए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक बजट रखा गया। 1.06 करोड़ के इस बजट में से 1.03 करोड़ तक खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की समीक्षा की गई। जिसके बाद कार्यकारिणी ने इसका अनुमोदन किया। इसमें लड़कियों के लिए एक आवासीय विद्यालय बालिका विद्यापीठ खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। यह स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर आधारित होगा। जो गरीबनाथ मंदिर हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जाएगा। स्कूल वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के परेरी बेलसर गांव में खोले जाने का प्रस्ताव है। हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति करीब 20 एकड़ जमीन देगी। करीब 2 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण बाबा गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति कराएगी। इस स्कूल में बालिकाओं को 12वीं क्लास तक शिक्षा दी जाएगी। अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष एडीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने की। मौके पर सचिव एनके सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, सदस्य डॉ. संजय पंकज, इंदु सिन्हा, गोपाल फलक, अनिल कुमार धवन मौजूद रहे।