सरैया |28 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार ,थानाक्षेत्र के हरपुर गौस चौक से मंगलवार की रात्रि छापेमारी में 28 बोतल शराब 56 बोतल फ्रूट बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया। वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरपुर गौस चौक पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। एसआई विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में उमेश कुमार की झोपड़ी से 56 बोतल फ्रूट बीयर बरामद हुई। हरपुर गौस चौक पर ही धीरज कुमार की गुमटी से 5 बोतल शराब बरामद हुई। धीरज की निशानदेही पर सुरेंद्र सिंह उर्फ बिजली सिंह के घर के पास एक बोरे से 28 बोतल बरामद हुई। पुलिस को देखते ही सुरेंद्र फरार हो गया। मामले में तीनों आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी धीरज कुमार उमेश कुमार को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
5कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाद में छोड़ा: हथौड़ी | क्षेत्रके सिमरी गांव से पुलिस ने मंगलवार की देर रात 5 कार्टून शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, बाद में पुलिस ने तस्कर को मुफ्त कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि एक बोतल शराब बरामद होने की जानकारी दी गई है। मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है।
मोतीछपरामें शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: पारू | थानाक्षेत्र के मोतीछपरा गांव से मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर वैद्यनाथ साह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 28 बोतल शराब बरामद की गई। बुधवार को तस्कर को जेल भेज दिया गया। इधर कुढ़नीथानाक्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की। चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। बाइक की डिक्की से एक बोतल शराब बरामद हुई।