मुजफ्फरपुर :एलएसकॉलेज के ड्यूक हॉस्टल में पिछले दिनों हुए विवाद की जांच कमेटी के सदस्य सचिव ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पांच सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट लटक गई है। इस्तीफा देने वाले डॉ. बीएस झा सदस्य सचिव के साथ कॉलेज के छात्रावास अधीक्षक भी थे।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज प्रशासन ने जांच कमेटी में सदस्य सचिव के अलावे डॉ. रंधीर कुमार सिन्हा, डॉ. गजेंद्र कुमार, डॉ. जयकांत सिंह जय और डॉ. प्रमोद कुमार हैं। कमेटी को दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन, सदस्य सचिव के इस्तीफे के कारण जांच आगे नहीं बढ़ सकी है। प्राचार्य डॉ. उपेंद्र कुंवर ने कहा है कि छात्रावास अधीक्षक ने अधिक काम के बोझ और सेहत संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा सौंपा है। नए छात्रावास अधीक्षक की घोषणा 1-2 दिनों में कर दी जाएगी। वही कमेटी के सदस्य सचिव बनाए जाएंगे।
पिछले दिनों हुए विवाद की जांच के लिए ड्यूक हॉस्टल के छात्रों की ओर से कॉलेज प्रशासन को आवेदन दिया गया था। इसमें छात्रों की ओर से कहा गया था कि हॉस्टल से निष्कासित तीन छात्र माहौल खराब कर रहे हैं। छात्रावास अधीक्षक की अनुशंसा पर प्राचार्य ने तीनों को हॉस्टल से निकाल दिया था।