मुजफ्फरपुर | सदरअस्पताल में 20 दिन बाद मंगलवार से ओआरएस फिर उपलब्ध हो गया।20 दिन बाद सदर अस्पताल में ओआरएस उपलब्ध, 40 हजार पाउच की हुई खरीदारी. ओआरएस नहीं रहने से मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा था। सिविल सर्जन ने बताया कि पहले दिन 40 हजार पाउच ओआरएस खरीदा गया है। मई के अंत तक पांच लाख पाउच की खरीदारी होगी। सीएस ने रोगी कल्याण समिति से अनुमति लेकर ओआरएस की खरीदारी की है।