muzaffarpur:प्रसाद खाने से 16 बीमार, अस्पताल में भर्ती

    muzaffarpur:मोतीपुरथाना क्षेत्र के बरजी सेंधा गांव में मंगलवार को पूजा का प्रसाद खाने से 16 लोग बीमार हो गए। सभी काे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार कुछ बीमार लोगों की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर कराई जा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी है। जानकारी के अनुसार, गांव के सीताराम सहनी के यहां कारिख बाबा की पूजा थी। पूजा में गेहूं के आटे का प्रसाद बना था। दिन में पूजा हुई। शाम में ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद लेकर सभी लोग अपने घर चले गए। इधर प्रसाद खाने के बाद लोगों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। शरीर में दर्द के बाद उल्टियां हुई। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। बीमार को लेकर उसके परिजन चिकित्सक के यहां पहुंचने लगे।
    बीमार लोगों में सीताराम सहनी के नाती देवरिया थाना के दतपुर निवासी रितिक रौशन, किशन कुमार, निशा कुमारी और बरजी सेंधा की नीतू कुमारी, शिवानी कुमारी, सन्नी कुमार, संतोष कुमार और तेतरी देवी शामिल हैं।
    स्थानीय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद 16 बीमार लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। पीएचसी में बीमार लोगों की चिकित्सा में डॉक्टर जुटे हैं। बीमार लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डॉक्टरों की टीम स्थिति पर लगातार नजर रखी हुई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राधेश्याम शरण सिंह ने बताया कि बीमार लोग खतरे से बाहर है। स्थिति के अनुसार काम किया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *