मुजफ्फरपुर|तेज बारिश की वजह से मंगलवार की सुबह 5 से 7 बजे तक जंक्शन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। जगह-जगह रेल ट्रैक पर जलजमाव की वजह से बार-बार सिग्नल लाल हो रहा था। इस कारण सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच आधा घंटा, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के बीच डेढ़ घंटे, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच आधे घंटे तक फंसी रही। जबकि, जंक्शन से सुबह 6 बजे खुलने वाली मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस 2.20 घंटे लेट खुली। तेज बारिश के कारण यार्ड में सिग्नल बार-बार फेल हो जाने से ट्रेन को समय से प्लेटफॉर्म पर प्लेस नहीं किया जा सका। वहीं, दो मालगाड़ी भी फंसी रही। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। अवध एक्सप्रेस लेट होने के कारण यात्री पूछताछ काउंटर के कर्मी से उलझ पड़े।