muzaffarpur:मंगलवार कीसुबह आई आंधी-पानी की वजह से शहर से देहात तक 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। माड़ीपुर चंदवारा फीडर की बिजली जहां दोपहर बाद चालू हो सकी। वहीं, कुढ़नी फीडर से शाम 6 बजे के बाद बिजली मिलनी शुरू हुई। आंधी-पानी के कारण सुबह साढ़े 5 बजे हाई वोल्टेज की स्थिति में मुजफ्फरपुर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। भिखनपुरा ग्रिड की बिजली सुबह 7 बजे तक ठप रही।
ग्रिड से बिजली चालू करने के बाद भगवानपुर फीडर समेत कई अन्य सब स्टेशनों को आपूर्ति शुरू हुई। माड़ीपुर फीडर से जुड़े माड़ीपुर, आजाद कॉलोनी, जूरन छपरा इलाके में दोपहर बजे तक बिजली ठप रही। वहीं, चंदवारा फीडर के ब्रेक डाउन में फंसने के कारण दोपहर पौने दो बजे तक चंदवारा, पुरानी बाजार, जेल रोड समेत शहर के पूर्वी इलाकों की बिजली गुल रही। इधर, इंश्यूलेटर पंक्चर होने की वजह से कुढ़नी फीडर की बिजली बंद रही। शाम में जाकर दूसरी बार नयाटोला फीडर से जुड़े मोतीझील में बिजली बाधित हो गई। वहीं, मैठी फीडर में तीन पोल का तार टूट गया। जिस कारण दोपहर बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। इधर, भटौना में हाईटेंशन तार पर बांस गिर जाने से बिजली बाधित हो गई। सरैया, ढ़ोली मोतीपुर फीडर की बिजली भी दोपहर बाद चालू हो सकी। एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी का कहना है कि सुबह 11.55 बजे माड़ीपुर 33 केवी 12.20 बजे 33 केवी चंदवारा फीडर की बिजली चालू कर दी गई। लोकल फॉल्ट की वजह से कुछ जगह दोपहर में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। जबकि, खबड़ा में पेड़ की डाल गिरने से बिजली बाधित रही।