darbhanga: हावीडीह कांड : पीड़ित परिवार को अविलंब मिले सरकारी सहायता : कीर्ति आज़ाद

    darbhanga:दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार को हावीडीह गांव पहुंच कर पुलिस की गोली से मरे विजय के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होंने महादलित परिवार के प्रति पुलिस एवं प्रशासन की भूमिका की निंदा करते हुए प्रशासन पर समुदाय विशेष को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सांसद आजाद ने कहा विवादित जमीन पर प्रशासन प्रथम कार्रवाई में ही 144 लगा देती है, तो उक्त स्थल पर प्रशासन को शव दफनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को संरक्षण देने का क्या औचित्य था। यदि विवादित जमीन पर 144 लगी थी, तो उक्त जमीन का उपयोग करने में प्रशासन के संरक्षण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने एसडीपीओ खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महाभियोग की भी कार्रवाई की जाए।
    वहीं सरकार से पीड़ित परिवार को अविलंब समुचित सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लालबहादुर सिंह, पप्पू चौधरी, पप्पू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रखंडस्थित मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सर्वदलीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें लोगों ने हावीडीह घटना की निंदा करते हुए मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी बीस लाख के मुआवजे की मांग की। साथ ही दोनों पक्षों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर, किरण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष लालदेव, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, राजद उपाध्यक्ष तीरथ यादव, मोहन झा, पूर्व प्रमुख चंद्र भूषण सिंह, पूर्व मुखिया शत्रुघ्न महतो, डॉ. साबिर अनवर, सुरेश कुमार, मो. मतीन अहमद, मनोवर जमाल सहित कई अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *