darbhanga:अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर रविवार को सीतामढ़ी से मब्बी दरभंगा पहुंचा। जागरण अभियान की मांग है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 312 के अनुसार न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन, व्यवहार न्यायालय से उच्चतम न्यायालय तक न्यायाधीशों की नियुक्ति में अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों आदिवासियों की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने, जातीय जनगणना प्रकाशित करने, अमर शहीद जगदेव प्रसाद और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने आदि प्रमुख मांगें हैं। रथ के साथ जवाहर, अनिल कुमार वर्मा, घोरे यादव धर्मेंद्र कुशवाहा आदि रथ के साथ थे।
वहीं रथ के स्वागत करने वालों में भुवनेश्वर कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, राम बाबू कुशवाहा, हर्षवेद प्रकाश कुशवाहा, राजकुमार प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, यदुवीर कुशवाहा, राकेश कुमार वर्मा, श्याम सुंदर कुशवाहा आदि मौजूद थे।
अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान रथ में शामिल लोग।