darbhanga:मालखाना में रखी शराब नष्ट करें : एसडीपीओ

    darbhanga:पटना के मलखाना से शराब गायब होने की घटना के बाद दरभंगा पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। मलखाना में रखे सामान की सुरक्षा रख-रखाव के दिशा में बेहतर प्रयास करने की भी हिदायत दी गई है। इस बीच रविवार को एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने क्राइम मीटिंग कर मालखाना में जब्त कर रखे शराब के विनष्टीकरण को लेकर जिलाधिकारी से दिशा निर्देश पर कार्रवाई में तेजी लाने की कार्रवाई पूरी करने को कहा है। नगर निगम चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई के बीच वारंटियों की गिरफ्तारी,शराब की बरामदगी और बेहतर पुलिसिंग करने की हिदायत दी है। साइबर क्राइम को लेकर एसएसपी सत्य वीर सिंह की ओर से झारखंड से लौटे पुलिस अधिकारियों से मदद लेकर उन मामलों में कार्रवाई पूरी करने को कहा है। कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ ही पर्यवेक्षण के लिए लंबित पड़े मामलों में निर्देश प्राप्ति को लेकर सूची लिया गया। बैठक में सदर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर के साथ ही थाना ओपी अध्यक्ष ने भाग लिया।
    बेनीपुर के    बांस बाड़ी से 49 बोतल विदेशी शराब बरामद
    बेनीपुर | बहेड़ाथाना पुलिस ने रविवार को अहले सुबह क्षेत्र के रमौली गांव से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रमौली लहरपुर के ग्रामीणों के सूचना पर एक बांस बाड़ी से 49 बोतल रॉयल आर्म्स ब्रांड की 750 एमएल की विदेशी शराब बरामद की है। जबकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने काफी मात्रा में शराब की बोतल गायब कर चुके थे। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सार्वजनिक रुप से सूचना दे दी गयी है कि लूटे हुए शराब को जल्द हस्तगत करा दें अन्यथा छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *