मुजफ्फरपुर| सदरअस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता के मेडिकल को लेकर हुई नोकझोंक मामले में भासा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को हुई बैठक में भासा ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। एक सप्ताह में संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भासा के चिकित्सक राज्यस्तरीय हड़ताल पर चले जाएंगे। जिलाध्यक्ष डॉ. शिवशंकर ने बताया कि निर्णय से डीएम-एसएसपी को अवगत करा दिया गया है। बैठक में डॉ. कन्हैया शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. हसीब असगर, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. के. जमा, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार उपस्थित थे।
उधर, उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी ने सीएस को पत्र लिख घटना से अवगत कराया है। उपाधीक्षक ने संबंधित पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी की मांग की है।