मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड इलाके में शनिवार को बाइकर्स गिरोह के दो बदमाशों ने धक्का देकर एक महिला को बाइक से गिरा दिया। रुपये वाला बैग छीनकर भाग निकले। शोर मचाती हुई महिला व उनके पति बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वे भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बैग में मोबाइल फोन और 1.10 लाख रुपये थे। थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। भगवानपुर इलाके में स्थित एक बैंक से पताही हरि इलाके की कुमारी सीमा सिंह पति के साथ पैसा निकालने आई थी। कैश लेकर पति के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से महिला को धक्का मारकर गिरा दिया। पीछे बैठे बदमाश ने फौरन झपट्टा मारकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया। दोनों बदमाशों में एक हेलमेट पहना था और दूसरा रुमाल से चेहरा ढके था। पुलिस रिकॉर्ड पर गौर करें तो शहरी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश लगातार कैश छिनतई व चेन उड़ाने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तीन दिन पूर्व कलमबाग इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपये लेकर घर जा रही एक महिला से कैश छीन लिया गया था।: लगातार आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। शहरवासियों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से बाइकर्स गिरोह के बदमाशों व तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग की है