प्रधानाध्यापक ने छात्रा से की छेड़खानी, हंगामा

    कुढ़नी (मुजफ्फरपुर), संस : थाना क्षेत्र स्थित एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सातवीं की छात्रा से प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पासवान ने छेड़खानी करण्ये की कोशिस की । छात्रा स्कूल में नामांकन के लिए पहुंची थी। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्हों ने हेड मास्टर की जमकर पिटाई कर दी। लोग स्कूल में पहुंच कर बवाल करने लगे। प्रधानाध्यापक को कमरे में बंधक
    बना कर रख दिया। सूचना पर तुर्की ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। कमरे में बंद प्रधानाध्यापक को निकालकर हिरासत में ले लिया। हालांकि इसके लिए उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इससे पुलिस की सूमो का पिछला शीशा टूट गया। भारी मशक्कत के बाद प्रधानाध्यापक को वहां से निकाला जा सका। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने ओपी पर पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। छात्र की मां के बयान पर एचएम के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे छात्र सातवें वर्ग में नामांकन कराने विद्यालय पहुंची थी। तो उन्होंने उसे अपने कार्यालय में बुला लिया। वहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। छात्र किसी तरह भागकर घर पहुंची और मां को सारी बात बताई। इसके बाद ग्रामीणों के साथ छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे। वहां काफी लोग जमा हो गए। पूछताछ के क्रम में ही भीड़ उग्र हो गई। एचएम की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। उधर, एचएम ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए कहा कि साजिश के तहत फंसाया गया है।पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने तुर्की ओपी पर पहुंचकर प्रदर्शन किया ’ जागरणछात्र की मां की शिकायत पर एचएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एचएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *