मिथिला विश्वविद्यालय: प्रवेश परीक्षा 28 मई को 8 जून को परीक्षाफल

    दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबंद्ध विभिन्न बीएड कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ गुरुवार को कुलपति प्रो. एसके सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया था कि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ही बीएड कॉलेजों में नामांकन मिल सकयेगा । सीईटी परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद छात्रों को सेंट्रल बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर एक हजार का चलान जमा करना होगा। इसके बाद छात्र भरा हुआ फॉर्म डाक व स्वयं जाकर डीएसडब्लू के कार्यालय में जमा करवा सकता है। छात्र सीईटी का फॉर्म 24 अप्रैल से लेकर 13 मई तक भर सकते हैं। वहीं 25 मई सेविश्वविद्यालय की साइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकयेगा। समीक्छा बैठक में 28 मई को प्रवेश परीक्षा व 8 जून को परिणाम घोषणा का निर्णय लिया गया। बैठक मे विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल की ओर से परीक्षा शुल्क वृद्धि करने की बात रखी गई। इसपर कुलपति ने सभी को कहा कि संचालकों व प्रधानाचार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जाएगा। वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। मौके पर डीएसडब्लू प्रो. भोला चौरसिया, शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. राकेश चौधरी, शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अर¨वद कुमार मिलन आदि मौजूद थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *