Two members of Koda gang arrested

    दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के सीआईडी चौक स्थित एक्सिस बैंक के पास मंगलवार को पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर कई पुराने मामले का उद्भेदन कर दिया। दोनों के पास से बाइक व डिक्की को खोलने वाली कई मास्टर चाभी बरामद की गई है। दोनों के पास चोरी की एक बाइक भी मिली है। गिरफ्त में आया सोनू कुमार यादव कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित जुरावनगंज गांव निवासी बला यादव का पुत्र है। जबकि, दूसरा अनिल ग्वाला पंश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित फरापुकूर झङिापाड़ा गांव निवासी हरि ग्वाला का पुत्र है। दोनों फर्जी पता बताकर किराया के मकान में कठहलवाड़ी मोहल्ला में रहता था। एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यह गिरोह लंबे दिनों से यहां घटना को अंजाम दे रहा था। 24 फरवरी को एमआरएम कॉलेज रोड में लालबाग डाकघर के महिला डाकघर अभिकर्ता व रामबाग मोहल्ला निवासी सुषमा कुमारी से पांच लाख रुपये से भरा बैग लूटे जाने के बाद पुलिस सचेत थी। मंगलवार को दोनों को एक्सिस बैंक के सामने संदिग्ध स्थिति में देखा गया। इसके बाद यह पुलिस को देख भागने की कोशिश की। लेकिन, दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने चकमा देने की कोशिश की। लेकिन, सख्ती अपनाने पर दोनों ने कोढ़ा गिरोह का सदस्य होने की बात कबूल ली। दोनों ने कई घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूल कर लिया। बताए गए कई पुराने घटना की जब सीसीटीवी फुटेज की सीडी से दोनों के चेहरे का मिलान किया गया तो पुलिस भी दंग रह गई। बरामद हीरो कंपनी की बाइक बीआर0वीएम – 7482 के इंजन नंबर व चेसिस नंबर से जब गाड़ी के नंबर का मिलान कराया गया तो निबंधन नंबर फर्जी पाया गया। दोनों के बताए गए पता पर जब कठहलबाड़ी मोहल्ला में छापेमारी की गई तो वहां से एक ही सीरीज का 15 सौ रुपये, तीन मोबाइल, लोहे की डिक्की तोड़ने वाली तीन मास्टर चाभी, विभिन्न बाइक को खोलने वाली पांच मास्टर चाभी, चाकू, हथौड़ा सहित किशनगंज के पते को एक फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *