वीएलसीसी में स्लिमिंग फिटनेस वह आयुर्वेदा का शुभारंभ

दरभंगा। मिथिलांचल की धरती पर वीएलसीसी की ओर से स्लिमिंग फिटनेस व आयुर्वेदा की शुरुआत बुधवार को वीएलसीसी अललपट्टी स्थित चौधरी कॉन्प्लेक्स में दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह की पत्नी बीएमपी 13 की कमांडेंट आईपीएस नताशा गुड़िया एवं दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की धर्मपत्नी उच्च न्यायालय की अधिवक्ता रचना चौहान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर अधिवक्ता रचना चौहान ने कहा कि वीएलसीसी का यह प्रयास काफी सराहनीय है। शहर की जरूरत को वीएलसीसी ने समझा है। आज प्रत्येक व्यक्ति के पास सब कुछ होते हुए भी अपनी सेहत एवं स्वास्थ्य के लिए काफी कम समय रहता है। जिस कारण अस्वस्थ लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में वीएलसीसी कम समय में उन्हें स्वस्थ चुस्त-दुरुस्त रखने में कारगर साबित होगा।




वहीं कमांडेंट नताशा गुड़िया ने बताया कि कामगाजी एवं घरेलू महिलाओं के समक्ष स्वस्थ्य रहना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में वीएलसीसी के ये कार्यक्रम उन्हें पूर्ण स्वस्थ रखने में सहायक होगी।केंद्र की संचालिका दोयल मोना ने बताया कि केंद्र स्लिमिंग सुविधाओं के साथ साथ आयुर्वेदा थेरेपी की पेशकश कर उन लोगों की मदद कर रहा है जो अभी तक आयुर्वेदा थेरेपी के लिए देश-विदेश जाया करते थे । उन्होंने बताया कि यूएस एफडीए और यूरोपियन सी ई मानक के अनुरूप उपकरणों से लैस यह केंद्र वेट लॉस मैनेजमेंट के वैज्ञानिक कार्यक्रमों के तहत संचालित होगा। सौंदर्य सेवाओं की सफलताओं के बाद लोगों की डिमांड पर उन्होंने वीएलसीसी स्लिमिंग फिटनेस एवं आयुर्वेदा थेरेपी को स्थापित किया है। हमारे आत्मविश्वास को ग्राहकों की मौजूदगी में काफी मजबूती प्रदान की है। केंद्र में बाल की समस्या के लिए सिरोधारा, मोटापा कम करने के लिए उद्बर्धनम, पुराने दर्द के लिए अभियंगम, चेहरे के दाग के लिए कवेलियन थेरेपी का लाभ लोगों को यहां मिलेगा। इस मौके पर डॉ पुष्पा झा, डॉ कन्हैया झा डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ एस एन झा, डॉ मनीष प्रसाद, सुमन चौधर, रमन चौधरी, पीयूष कंदोई अंकित बोरा, यूसुफ हसन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

admin