परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

दरभंगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा – 2018 दिनांक 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15 एवं 16 फरवरी 2018 को दो पाली में यथा – प्रथम पाली 9. 45 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1.45 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक जिला मुख्यालय स्थित बीकेडी जिला स्कूल, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज,डॉ एन झा कॉलेज, लहेरियासराय, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, बालिका उच्च विद्यालय, केएस कॉलेज, लहेरियासराय, एलसीएस (लोहिया चरण ¨सह) कॉलेज,एमएआरएम बालिका उच्च विद्यालय, लालबाग, एमके कॉलेज, लहेरियासराय , एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, एमएल एकेडमी,



लहेरियासराय, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, एमआरएम कॉलेज, महात्मा गाँधी कॉलेज, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, पूर्वांचल उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, आरवी जालान कॉलेज, बेला,आरएनएम, बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, राज उच्च विद्यालय, दरभंगा, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय , सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, दरभंगा परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी 23 परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में 5 से 17 फरवरी तक निषेधाज्ञा लगाया गया है।

source (jagran)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin