अच्छी और स्वच्छ सड़क विकास के परिचायक : सांसद

मधुबनी:मधुबनी के सांसद सह कृषि संबंधी स्थायी समिति के सभापति हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा है कि समग्र विकास के लिए सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि कई वर्षाें तक संसद सदस्य रहने के कारण उन्हें देश भर में सड़क से भ्रमण करने का अवसर मिला है। जहां सड़कें चौड़ी, अच्छी, स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त है, वे सभी प्रदेश उतना ही विकसित है। बिहार में सड़कों पर मनमानी तौर पर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाता है। सड़कों के बीच हरित पट्टी पर बकरियां बांध दी जाती है। जानवरों को खुले चरने के लिए छोड़ दिया जाता है। जिससे हमेशा सुरक्षा में खतरा पैदा होता है। सुंदरता स्वच्छता को इससे नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल और विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण कर लिया जाता है। विद्यालय परिसरों में पूजा स्थलों का निर्माण कर दिया जाता है। जिससे हम चाह कर भी विकास की गति को नहीं तेज कर पाते हैं। उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र के सभी लोगों को आत्मचिंतन और आत्ममंथन करने की अपील करते हुए कहा है कि विकासवादी मानसिकता चिंतन के बिना हम विकास नहीं कर सकते। युवा पीढी और बुद्धजीवियों को समग्र सामाजिक क्रांति के लिए आगे आना चाहिए। यहां लोगों में दृढ इच्छाशक्ति, हो जाये तो पूरे विश्व का अग्रणी क्षेत्र बन जायेगा।



admin