स्लुइस गेट बंद होने से कमरा मोहल्ला और चंदवारा के घरों में जमा है नाले का पानी

मुजफ्फरपुर | शहरमें बाढ़ के खतरे को देखते हुए रविवार को कमरा मोहल्ला चंदवारा स्लुइस गेट भी बंद कर दिए गए। नगर निगम प्रशासन के अनुसार, अब सिकंदरपुर से लेकर अंतिम कमरा मोहल्ले तक जितने भी छोटे-बड़े स्लुइस गेट थे, उन्हें बंद कर दिया गया। पानी रिसाव की सूचना पर आनन-फानन में निगम की टीम ने बांध से सटे इलाकों में पहुंची, लेकिन सभी स्लुइस गेट बंद होने से एक से डेढ़ घंटे में कमरा मोहल्ला बालूघाट के इलाकों में घरों तक पानी पहुंच गया। हालांकि इससे निबटने के लिए बांध से सटे इलाकों में चार जगहों पर पंप लगाए गए। जिससे पानी लिफ्ट करा कर लगातार नदी में छोड़ा जा रहा है। इस दौरान मेयर सुरेश कुमार खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे। साथ ही नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन के साथ प्रधान सहायक अशोक सिंह, सफाई प्रभारी अमरेंद्र सिन्हा बहलखाना प्रभारी रामलखन सिंह मॉनीटरिंग में लगे थे।




admin