वैशाली एक्स. में ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी, धुआं उठा

मुजफ्फरपुर:बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बछवाड़ा के पास ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी धुआं के कारणों की जंक्शन पर जांच की गई। कैरेज, ऑपरेटिंग, जीआरपी आरपीएफ ने ट्रेन की जांच की। करीब 20 मिनट जांच के बाद सब कुछ सामान्य होने पर ट्रेन को रवाना की गई।

 




आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बरौनी से ट्रेन खुलने के बाद बछवाड़ा आउटर पर अचानक एस-9 बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से चिंगारी धुंआ निकलने लगा। इससे यात्री शोर मचाने लगे। इसके बाद गार्ड ने ट्रेन को आउटर पर ही रोककर ब्रेक बाइंडिंग ठीक की। फिर ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर से चली कि इसी बोगी के पहिए में धुआं निकलने लगा, जिसे फिर ठीक किया गया। इसी क्रम में जोन से इस ट्रेन काे मुजफ्फरपुर में अटैंड करने के निर्देश दिए गए। वैशाली जंक्शन पहुंचने पर उसे अटैंड किया गया। जिसकी कैरेज और परिचालन विभाग के कर्मियों ने पहिए की बारीकी से जांच की। सब सामान्य होने पर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ट्रेन एक घंटे देरी से जंक्शन पहुंची थी।

admin