darbhanga:शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग आधे घंटे तक अापाधापी

कमतौल|विद्युत मीटरके शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गुरुवार को एसबीआई की कमतौल शाखा जलने से बाल बाल बच गई। शाखा में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ पर करीब आधे घंटे के लिए अफरातफरी मच गई।
घटना शाखा के मुख्य द्वार के समीप हुई। नवनिर्मित भवन में प्रवेश करते ही बिजली का मीटर लगा हुआ है। इसी में शॉट सर्किट लगने के कारण आग लग गई। शाखा प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक खुलने के बाद जैसे ही शाखा के सिस्टमों को ऑन किया गया कि मीटर से अचानक चिंगारियां निकलनी शुरू हो गई। कर्मी कुछ समझते इससे पूर्व क्षणभर में ही आग की लपटे उठने लगी। आह की लपटों को देख शाखा में अफरातफरी का माहौल बन गया। बैंक कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए शाखा में रखे अग्निशामन यंत्र के सहारे आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि आग की लपटें केबिन को प्रभावित नहीं कर सका। आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बैंक को भारी नुकसान हो सकता था। विद्युत विभाग को सूचना देते हुए विद्युत सेवा बहाल करने का आग्रह किया है। घटना के कारण लगभग आधे घंटे तक बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा। फिलहाल जेनरेटर सेवा द्वारा बैंकिंग कार्य किया जा रहा है।

admin