darbhanga:अगली बैठक में मोबाइल चिकित्सा वैन की लॉग-बुक कराएं उपलब्ध : कीर्ति

दरभंगा:सांसद कीर्ति आजाद की अध्यक्षता में केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुई। इसमें सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव (दिशा) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला में चलाये जा रहे केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को प्रभावी समयबद्ध विकास के लिए सांसद, राज्य विधान मंडलों और स्थानीय सरकार (पंचायती राज संस्था नगरपालिका निकाय) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) गठित की गई है। समिति निर्धारित प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों की निगरानी कर सकती है और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए ताल-मेल एवं संकेन्द्रण को बढ़ावा दे सकती है। दिशा का दर्जा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा फिलहाल अधिदेशित जिला सतर्कता और निगरानी समिति से ऊपर है। अध्यक्षीय संबोधन देते हुए सांसद ने बताया कि केंद्र राज्य सरकार के बीच विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करने के लिए आपसी ताल-मेल समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक बहुत महत्त्वपूर्ण है। केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारों को सौंपी गई जिम्मेदारियों की संवैधानिक व्यवस्था के तहत विकास समन्वय एवं निगरानी को बढ़ावा देने के लिए दिशा एक व्यवस्था है। साथ ही 10 जनवरी 2017 को आहूत बैठक के कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन रखा गया। अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए सांसद ने बैठक के पूर्व अनुपालन प्रतिवेदन सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सांसद निधि से मोबाइल चिकित्सा वैन सेवा पूर्व में उपलब्ध करायी गई थी, उसके अद्यतन स्थिति की जानकारी सिविल सर्जन से ली गई। संतोषजनक उत्तर नहीं प्राप्त होने पर अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में सभी मोबाइल चिकित्सा वैन का लॉग-बुक लाने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में विधायक संजय सरावगी, जीवेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा गीता देवी, नगर निगम की मेयर बैजयंती देवी खेड़िया, नगर निगम आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रमुख, जिला पार्षद उपस्थित थे।

admin