जाले के राढ़ी पश्चिमी नगरडीह का संपर्क टूटा

जाले|प्रखंड केकाजी बहेरा नगरडीह होते हुए राढ़ी पश्चिमी को जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। इससे राढी सॉरिया, नगरडीह, काजी बहेरा, दोघडा सहित आसपास के पंचायतों के करीब एक लाख से अधिक की आबादी परेशानी का सामना कर रही है। इस मुख्य सड़क की खासियत के कारण ही उक्त पंचायतों के लोग आसानी से अपने रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा कर पाते थे लेकिन गत पंद्रह दिनों से इस सड़क पर आवागमन बाधित रहने से लोगों को जाले, भरवाड़ा मुख्य सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है जो यहां के लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं। कारण, यहां लोगों को चार से पांच किलोमीटर घूमकर अब कार्य करने की मजबूरी हो गई है। वहीं, बीडीओ रागिनी साहू ने बताया कि बाढ़ के कारण पंचायतों की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। उक्त सड़कों की सूची भी तैयार की जा रही है। जल्द ही सड़कों से जुड़े ठेकेदार को इसकी सूचना देकर सड़क को मोटेरेबुल बनाया जाएगा।



admin