छात्रो ने विवि का किया घेराव, प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। छात्रो की विभिन्न समस्याओ को लेकर बिहार छात्र संघ ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का सोमवार को घेराव कर प्रदर्शन किया। रामदयालु सिंह महाविद्यालय (आरडीएस कॉलेज) से रैली निकाली और सीधा विवि पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व पटाखो के शोर से पूरा इलाका गूंजता रहा। विवि मे गिरती शैक्षणिक व्यवस्था से नाराज सैकड़ो छात्रो ने अपने आक्रोश का इजहार किया। विवि के मुख्य गेट पर प्रदर्शन व धरना के बाद कुलपति डॉ. अमरेद्र नारायण यादव ने छात्रो के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। उनकी मांगे सुनी और एक-एक कर सबका समाधान निकालने का आश्वासन दिया।



कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया
कुलपति से मिलकर निकलने के बाद शिष्टमंडल ने कहा कि उन्होने हमारी सभी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे लागू करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराकर फरवरी के अंत तक चुनाव कराने का भी आश्वासन दिया है।
मौके पर बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह, उपाध्यक्ष निखिल सिंह, महासचिव भोला घोष, सचिव अली शेर आलम, कॉलेज अध्यक्ष राजा बाबू, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव सुल्तान अली, महासचिव अमानत अली, पार्टी प्रवक्ता गौरव सिंह, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सिंह, महानगर अध्यक्ष शिवम कुमार ठाकुर, सदस्य निवेश सिंह, वेद, चुन्नू रजक, विक्की सिंह, छोटू सिंह, मो. हैदर, मुन्ना पटेल आदि उपस्थित थे।
करनी सेना का रहा समर्थन
श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना ने भी छात्रो के इस आंदोलन का समर्थन किया। सेना के जिलाध्यक्ष अश्रि्वनी राजपूत, जिला सचिव प्रदुम्न सिंह अपने सदस्यो के साथ घेराव मे शामिल रहे। इन लोगो ने कहा कि विवि छात्रो का शोषण कर रहा है। आरक्षण की समीक्षा के लिए भी कुलपति से बात चल रही है।
ये है छात्रो की मांगे
-सेशन को समय से पूरा कराना
-अराजकता दूर करना
-एकेडमिक कैलेडर लागू कर सेशन से पूरा कराना
-पेडिंग रिजल्ट को अविलंब प्रकाशित करना
-छात्र संघ का चुनाव मार्च से पहले न हो
-रूसा के द्वारा आवंटित फंड का सही व समय पर उपयोग हो
-अंकपत्र का मूल्याकंन कम्प्यूटरीकृत हो
-कैटीन की व्यवस्था हो
-कॉलेज मे पढ़ाई सुचारु रूप से कराई जाए
-अवैध पेड़ो की कटाई पर रोक लगाई जाए
-शहीद द्वार को खोला जाए
-आरडीएस कॉलेज मे लड़के व लड़कियो का छात्रावास खुलवाया जाए
-कॉलेज मे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

source (jagran)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin