डीवाईएफआई का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 8 और 9 जुलाई को

मधुबनी :मिथिलांचलमें वामपंथ की धारा को मजबूती मिलेगी। इंडोनेपाल के इस जिले में एक बार फिर से डीवाईएफआई के प्रशिक्षण को लेकर वामपंथियों का यहां जुटान होगा। बतौर मुख्य प्रशिक्षक पश्चिम बंगाल के लोकसभा सदस्य मो. सलीम, डीवाईएफआई के राष्ट्रीय महासचिव अभय मुखर्जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार, बिहार राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, महासचिव शशिभूषण प्रसाद आदि भाग लेंगे। कभी वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले मधुबनी में लोग वामपंथ की विचारधारा से रूबरू होगा। नयी पीढ़ी को इससे जुड़ने का मौका मिलेगा। यहां के इस प्रशिक्षण का पूरे मिथिलांचल में दूरगामी असर होगा, यह तय माना जा रहा है। वाट्सन क्रीड़ा भवन प्रांगण में 8 और 9 जुलाई को यह प्रशिक्षण का प्रोग्राम होगा। इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है। डीवाईएफआई के जिला मंत्री राजेश मिश्रा ने बताया कि वामपंथ एक विचारधारा का नाम है।आज का जो माहौल है उसमें विचारधारा की जो अवधारणा है उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। सवाल पूछने वालों को देशभक्ति से जोड़ कर देखने की साजिश की जा रही है। इसके सचिव राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनाथ यादव, उपसचिव नरेश यादव, रामकुमार साह, मंजू देवी, विनोद मंडल, उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, रामकृष्ण यादव, प्रेमकांत दास, पवन भारती बनाये गए। 

admin