आंगनबाड़ी केन्द्रो पर संपन्न हुआ समाजिक अंकेक्षण कार्य

बेगूसराय, कार्यालय।नावकोठी। नावकोठी प्रखंड के कुल 89 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुधवार को समाजिक अंकेक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने की पुष्टि हुई है। बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी ने बताया कि प्रत्येक छः माह पर आंगनबाड़ी केन्द्र का समाजिक अंकेक्षण कार्य कराया जाता है।




इसमें पूरक पोषाहार आय व्यय का लेखा जोखा, पोषण स्तर की समीक्षा, बच्चो का नियमित वनज, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण ,गृह भ्रमण कार्य, प्रसव पूर्व जागरूकता अभियान को लेकर केन्द्र स्तर पर किये गए पहल की समीक्षा की जाती है। इस संदर्भ मे सेविका सहायिका के क्रियाकलाप तथा स्कूल पूर्व शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच की जाती है। इन्ही विषयों पर जनप्रतिनिधि, समाजिक अभिभावक, माताओं एवं लाभुको के बीच केन्द्र पर समाजिक अंकेक्षण समिति की आम सभा संपन्न हुई। है। इसमे प्रखंड के कुल 89 जगहो पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेविका द्वारा विभागीय निर्देश का अनुपालन किया गया एवं वार्ड सदस्य की भागीदारी रही है। समसा, विष्णुपुर, हसनपुर बागर, रजाकपुर, डफरपुर, नावकोठी, महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम एवं पहसारा पूर्वी पंचायत मे समाजिक अंकेक्षण कार्य कराया गया है। इस अवसर पर एल एस ललिता कुमारी एवं सुमन कुमारी द्वारा विभिन्न पंचायतो का दौरा करके बैठक की।

admin