बढ़ते बिजली दर को ले कर आप का धरना प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी बेगूसराय बिहार का बैठक पार्टी कार्यालय बेगूसराय मे बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक बीरेंद्र कुमार साहु ने किया, उन्होने संबोधन मे कहा कि पार्टी का स्थापना का पाँच साल पूरा हुआ, पार्टी बहुत से उतार चढ़ाव देखे है ,व हम दृढ संकल्प के साथ मिलकर आगे बढ रहे है,.
हमारी पार्टी की सरकार जो वादा जनता से किया ,उसे निभाया, राज्य और केंद्र सरकार सभी विन्दु पर फिसड्डी साबित हुई है ,उन्होने सरकार से मांग किया ,कि बिजली का दाम आधा किया जाय ,प्रत्येक धर मे मुफ्त मे शुध्द जल पहुंचाया जाय ,




शिक्षक की बहाली बीपीएससी के द्वारा कॉम्पिटीशन के माध्यम से किया जाय,हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट मे कोलेजियम सिस्टम को खत्म किया जाय ,जजो की बहाली के लिए पूरे देश मे राष्ट्रीय न्यायिक संघ का निर्माण किया जाय, पुलिस से अनुसंधान का भार वापस लेकर जाच के लिए अलग से जांच आफिसर की बहाली की जाय ,रेल दुर्घटनाको अविलंब रोका जाय ,दुर्घटना होने पर डीआरएम व जीएम को जेल भेजा जाय ।इन तमाम मांग को नही मानी गई तो आप पार्टी इसके लिए आन्दोलन करेगी

admin