डीएमसीएच के खातों की जांच कर सौंपे रिपोर्ट : निदेशक

दरभंगा: सृजनघोटाले के बाद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक रामेश्वर प्रसाद दास ने डीएमसीएच के सभी बैंक खातों की जांच का आदेश जारी किया है। निदेशक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि ग्यारह सितंबर तक पूछे गए तीन सवाल का जबाव तैयार कर सौंपे दें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी बैंक खातों का अद्यतन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर रोकड़ बही से मिलान किया जाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर दोषी व्यक्ति अधिकारी को चिंहित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। साथ ही गड़बड़ी की विधिवत सूचना वित्त विभाग स्वास्थ्य विभाग को दें। जिले में तैनात सिविल सर्जन, चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य अस्पताल अधीक्षक अविलंब विभाग को यह प्रमाण पत्र दें कि उनकी ओर से निर्देश के बाद खातों की जांच करवाई गई है। साथ ही, सभी बैंक खाते में संधारित राशि की जांच नियमित रूप से माह में एक बार करने का आदेश दिया गया है। विभागीय निदेशक के निर्देश के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा ने अस्पताल के रोकड़पाल लेखापाल को तीन दिनों के अंदर सभी खातों का रोकड़ बही से मिलान कर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया।




admin