बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2018: केमिस्ट्री का प्रश्नपत्र वायरल! मचा हड़कंप

इंटर वार्षिक परीक्षा के पांचवे दिन शनिवार को प्रथम पाली (सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे) में केमिस्ट्री की परीक्षा होनी है लेकिन परीक्षा से एेन वक्त पहले आज भी लखीसराय और मोतिहारी में केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र और उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल होने से फिर से हड़कंप मच गया है।

भौतिकी का प्रश्न-पत्र हो चुका पहले लीक

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भौतिकी का प्रश्न-पत्र लीक कर गया था। मामले में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दर्जन भर सेल फोन व टैबलेट जब्त किए गए थे। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच केमिस्ट्री के प्रश्न-पत्र लीक कर गए।


दरभंगा से रसायन शास्त्र का प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना
शहर में शनिवार को इंटर परीक्षा में रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र के लीक होने की सूचना है। मार्केट में प्रश्न पत्र व उसका उत्तर वायरल हो चुका है। यद्यपि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मीडिया में इसकी चर्चा है।

source (input )
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin