पुलिस ने जब्त की शराब, 7 पर प्राथमिकी दर्ज

हरलाखी:थानापुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह दीघिया बॉर्डर पर 541 बोतल शराब दो बाइक को जब्त किया। जब्त शराब में सभी नेपाल निर्मित सौफी 448 पीस, 7 स्टार 48 पीस एवं गोल्डन ओके 48 पीस है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया बुधवार की रात में ही गुप्त सूचना मिली की बॉर्डर के रास्ते सुबह के समय शराब लाई जायेगी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तुरंत बॉर्डर पर पहुंचकर रात भर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए खाक छानती रही, लेकिन कारोबारी तो पुलिस का आहट पाते ही नेपाल की ओर भाग गया। कारोबारी के द्वारा नेपाल से लाये गए शराब को थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना पर जानकारी देते हुए बेनीपट्टी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस धंधे में शामिल सात कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गोपालपुर गांव के भारत साफी, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, दिनेश महतो एवं चन्दन कुमार फुलहर के दिनेश गिरी बेनीपट्टी प्रखंड के लगवास गांव के रामकृपाल ठाकुर शामिल है। यह सभी कारोबारी नेपाल से बाइक पर शराब लाकर बॉर्डर इलाके में इकट्ठा करता था। फिर वहां से पिकअप पर शराब लोडकर दरभंगा सहित अन्य शहर में सप्लाई करता था। इंस्पेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
राजनगर|स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव कसिऔना में छापामारी कर 65 बोतल नेपाली देशी-विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के नेतृत्व में की गयी छापामारी में पुअनि शकलदीप यादव,मृत्युंजय मिश्रा तालिब खान समेत पुलिस बल शामिल थे। इस मामले के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हीरापट्टी गांव में की गयी छापामारी के दौरान इसी गांव के गरभू राम के निर्माणाधीन घर से 15 बोतल शराब के साथ,उसकी(गरभू राम की)पत्नी मानकी देवी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब जमीन के अंदर मिटटी के अंदर छुपा कर रखा गया था।

admin