darbhanga:बिरौल प्रखंड परिसर में अब हर गतिविधि पर रहेगी नजर

बिरौल :प्रखंड परिसर से लेकर कार्यालय के अंदर आने-जाने वाले लोग अब सीसीटीवी की जद में रहेंगे। इसके लिए अंदर हर एक व्यक्ति की गतिविधियों पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। साथ ही यहां के वरीय पदाधिकारी कार्यालय की गतिविधियों को अब ऑनलाइन मोबाइल पर भी देख सकेंगे। इसके तहत सोमवार को प्रखंड कार्यालय को सीसीटीवी कैमरा से लैस कर दिया गया है। बताया जाता है कि आए दिन प्रखंड परिसर से लेकर कार्यालय के अंदर आपसी विवाद बढ़ने कार्यालय में विधि व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने यह फैसला किया है। इसके अलावा अन्य कई गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इसकी व्यवस्था की गई है। दो मेगा पिक्सल वाले इस कैमरे में इतनी क्षमता है कि लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर किसी तरह की घटना या अन्य गतिविधियों को कैद कर सकती है। इससे पूर्व कुशेश्वरस्थान किरतपुर प्रखंड कार्यालय सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा चुका है। सीसीटीवी के तकनीकी सहायक भवरनाथ पोद्दार ने बताया कि अब ऐसी व्यवस्था की गई है कि इसके माध्यम से पदाधिकारी कार्यालय की गतिविधियों को अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

admin