बिहार कैबिनेट का फैसला: नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 26 अरब जारी

पटना [राज्य ब्यूरो]। नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन भुगतान के लिए 26 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वशिक्षा अभियान मद में केंद्र से दूसरी किस्त प्राप्त होने की प्रत्याशा में राज्यांश जारी करने की मंजूरी दे दी। साथ ही विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन भुगतान और सेवांत लाभ का भुगतान करने के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। इस मद में मंत्रिमंडल ने 769.82 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गई।




मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण फैसले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक वित्तीय निगम की मार्गदर्शिका में संशोधन को मंजूरी दी है। संशोधन के बाद सरकार निगम को वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रतिवर्ष सौ करोड़ देगी। इस राशि से निगम से चार लाख तक की वार्षिक आय वालों को अल्पसंख्यक निगम से वित्तीय सहायता की जा सकेगी।

बैठक के बाद कैबिनेट के विशेष सचिव यूएन पांडेय ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित 2.55 लाख शिक्षकों को जुलाई तक का वेतन दिया गया है। राज्य सरकार से अगस्त 2017 से मार्च 2018 तक के वेतन भुगतान व अन्य कार्यों के लिए 26 अरब रुपये जारी किए हैं।

jagran
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin