मुजफ्फरपुर चांदनी चौक से अतिक्रमण हटा कर फोर लेन की शीघ्र मरम्मत का आदेश

कांटी:चांदनीचौक से कांटी तक फोरलेन पर अतिक्रमण सड़क की जर्जर हालत पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सख्त नाराजगी जताई है। शनिवार को कांटी प्रखंड का निरीक्षण करने जा रहे डीएम ने जब चांदनी चौक पर सर्विस राेड की हालत देखी तो एनएचएआई के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कराने को कहा। एनएचएआई ने अतिक्रमण की बात कह कर फोरलेन मरम्मत में कठिनाई की बात कही। इस पर डीएम ने एसडीओ पश्चिमी को शीघ्र अतिक्रमण हटवाने को कहा। फिर, कांटी ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन में जलजमाव देख डीएम ने अधूरा नाला निर्माण को पूरा करने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखने को कहा है। डीएम ने एनएचआई के अधिकारियों से कहा है कि शीघ्र फोरलेन की मरम्मत कराएं।

 




उधर, डीएम ने कांटी प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए जर्जर भवन को देख भवन निर्माण को शीघ्र मरम्मत करने का आदेश दिया है। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में आवास योजना में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम से शौचालय निर्माण के बावजूद अनुदान राशि के भुगतान में बैंक की ओर से हो रही देरी की शिकायत की। वहीं सीडीपीओ कार्यालय में चोरी के बावजूद अबतक पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर डीएम ने एसडीओ पश्चिमी को पहल करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को समय पर पारदर्शी तरीके से कार्यों को पूरा करवाने के आदेश दिए। डीएम ने बीडीओ शम्स तबरेज आलम को निर्धारित अवधि के अंदर सभी कार्यों को पूरा करवाने का आदेश दिया। अंचल कार्यालय में सीओ से सभी विभागों की रिपोर्ट मांगी, साथ ही दाखिल-खारिज में देरी को लेकर फटकार लगाई।

admin