muzaffarpur:बैरिया में तीन घंटे जाम, बस ओनर पर कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरपुर :बैरिया-जीरोमाइलमार्ग पर 8 तारीख को हुए सड़क हादसे के बाद बस ओनर पर कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने बैरिया गोलंबर के निकट आवागमन अवरुद्ध करा दिया। करीब 3 घंटे तक बस को बीच सड़क पर खड़ा कर आगजनी की गई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस की भी लोगों ने एक सुनी। परिजनों का कहना था कि जिस बस से ठोकर लगी थी, उसे पुलिस जब्त कर चुकी थी। लेकिन, बिना किसी कार्रवाई के बस को छोड़ दिया गया और घायल को मुआवजा नहीं मिला। ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने पीड़ित के परिजनों को शीघ्र कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब लोग सड़क से हटे।
उल्लेखनीय है कि दोपहर एक बजे जाम के कारण बसों की लंबी कतारें लग गईं। बाइक और ऑटो चालकों ने बगल से गाड़ी निकालने के चक्कर में आग में घी का काम किया। किसी तरफ से कोई गाड़ी टस से मस नहीं हो पा रही थी। इस दौरान भीषण गर्मी के कारण पटना की एक बस में एक महिला यात्री बेहोश हो गई। बगल की दुकान से पानी ला कर एक बस स्टाफ ने उसके चेहरे पर डाला। फिर वह होश में आई।
बैरिया गोलंबर पर जाम लगा रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

admin