5 अगस्त को एलएनएमयू का स्थापना दिवस पर मिथिलांचल के साथ विदेशी कलाकारों का होगा सम्मान

मधुबनी:मिथिला आर्ट इनस्टीच्यूट मधुबनी की ओर से प्रो. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रूसी मनोवैज्ञानिक एवं संगीत थिरैपी के विद्वान पावेल मेलिनकोवा रूसी चित्रकार मारिया मेलिनकोवा सहित मिथिला चित्रकला के कलाकारगण दुलारी देवी, डाॅ. रानी झा, विनीता झा, कौशिक कुमार झा को 5 अगस्त को एलएनएमयू दरभंगा के स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह शौध संस्थान के अभिव्यक्ति नामक समारोह में भाग लेंगे, जिसमें सभी लोगों को सम्मानित किया जायेगा। सभी प्रतिनिधि शोध संस्थान में इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालेंगे और चित्रकला का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में दर्शाया जायेगा कि संस्कृत साहित्य का चित्रकला पर क्या प्रभाव है तथा पारंपरिक एवं सांस्कृतिक चित्रकला को प्रदर्शित करते हुये बताया जायेगा कि भारतीय अध्यात्म चिंतन एवं विधि व्यवहार से मिथिला चित्रकला कैसे जुड़ा हुआ है। इस दौरान रूसी कलाकार भी अपने कला ज्ञान का विश्लेषण करेंगे।

admin