बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ पुराना मकान ढहा, सात लोग घायल, एक गंभीर

बिस्फी:थानाक्षेत्र के बिस्फी पंचायत के डीह टोल में ईंट खपरैल का पुराना घर गिर जाने से पूरे परिवार के लोग घायल हो गए। बच्चे सहित परिवार में सात लोग रह रहे थे। सभी घायल हो गए। पड़ोसियों की मदद से घायल सभी लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रहमती खातून को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गृहस्वामी मो.तनवीर अपने बच्चों के साथ सुबह लगभग 10 बजे नाश्ता कर रहा था। इसी बीच ईंट एवं खपरे से बना हुआ पुराना घर एकाएक भरभरा कर गिर गया और सभी लोग उसमें दब गए। घर गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी लोग दौड़ कर आए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी मो.गुड्डू, मो.नसीर, मो.शमीम सहित अन्य लोगों की मदद से सभी सात लोगों को घायलावस्था में सुरक्षित निकाल पीएचसी बिस्फी में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के कारण मो.तनवीर का खपरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका था। कोई दूसरा विकल्प नहीं रहने के कारण पीड़ित सभी परिवार उसी क्षतिग्रस्त मकान में रह रहे थे। स्वास्थ्य प्रबंधक मो.रहमान ने बताया की घायल सात में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और रहमती खातून की गंभीर स्थिति को देखकर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।



admin