दहेज व बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक

बेगूसराय, ब्यूरो। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी 2018 को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने एवं इस कुर्तियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करने तथा दहेज लोभियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से प्रखंड लोक शिक्षा समिति तेघरा द्वारा अनुपम कोल्ड स्टोरेज और बी एम सी उर्दू मध्य विद्यालय फुलवरिया के प्रांगण में बुधवार को भगत सिंह कला जत्था के द्वारा नाटक बिटिया बहादुर एवं दहेज से करो परहेज के अलावा गीत बाल बिबाह के मिटाबो हो भैया, आगे समाज के बढ़ाबा हो भैया, दहेजिया के कैसन चलनिया हो राम, बने कैसे बेटी दुल्हनिया हो राम की प्रस्तुति की गई। उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो0 मंसूर आलम ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसे प्रचलन ने समाज में आधी आबादी महिलाओं को घुट-घुट कर जीने को मजबूर कर दिया है।




शिक्षक मोहम्मद शहाबुद्दीन आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन सीनियर प्रेरक अशोक मेहता ने की। मौके पर केआरपी मीना कुमारी, प्रखंड साक्षरता सचिव अशोक ठाकुर, शिक्षक अमानुल्लाह खालिद, निशात परवीन, नीलम कुमारी, नजमुसशहर, मलका नसरीन, प्रेरक सरिता कुमारी, सीता देवी, जत्था नायक अरुण कुमार मित्र, कलाकार चांदनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंजली कुमारी, अमन कुमार, रणधीर पासवान, सत्य नारायण पासवान, विपिन कुमार,एवं अन्य कलाकारों को प्रधानाध्यापक मो0 मंसूर आलम के द्वारा सम्मानित किया गया।

admin