राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना सीमा सक्सेना ने कहा जमीन पर भी कमिटमेंट दिखाएं नीतीश

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि विधानसभा चुनाव के वक्त उन्होंने राज्य की जनता से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने की प्रतिबद्धता कहीं दिख क्यों नहीं रही है? नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि चाहे कितनी भी आफत क्यों न आ जाये, वो बिहार की जनता से किये अपने कमिटमेंट पर कायम रहेंगे और जनता की सेवा के उनके संकल्प से कोई नहीं डिगा सकता. सीमा सक्सेना ने नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके सामने असली आफत क्या है? कौन उन्हें बिहार की जनता की सेवा करने से रोक रहा है?

रालोसपा महिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बिहार में माहौल अच्छा है और राज्य तरक्की कर रहा है. दूसरी ओर, हालत यह है कि राज्य में बढ़ते अपराध से जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सीवान में लोगों ने एक हत्या के बाद पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. लखीसराय में नाबालिग बच्ची को अगवा कर गैंगरेप किया गया. न कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है, न तरक्की का कोई माहौल दिख रहा है. सीमा सक्सेना ने कहा कि बिहार की जनता से महागठबंधन ने जो चुनावी वादे किये थे, उनका हाल तो हर कोई देख रहा है. शिक्षा सुधार का नतीजा यह है कि मैट्रिक में आधे तो इंटर में एक-तिहाई ही पास कर पाये हैं. स्वास्थ्य का वही हाल है. यही नहीं, जिन ‘निश्चयों’ का प्रचार किया गया था, उनमें से ज्यादातर शुरू ही नहीं हो पाये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो पहले ही दिन से अपने सहयोगी दलों के कारण आफत में घिरे हैं, ऐसे में जनता से उनके कमिटमेंट पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं दिखती.

admin