नरसाम दमला से 78 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

प्रखंड के पतौना ओपी थाना क्षेत्र के नरसाम दक्षिण टोल एवं दमला घाट से दो कारोबारी के घर पतौना पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर 78 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
ओपी अध्यक्ष हनुमान चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान नरसाम दक्षिण पंचायत के कारोबारी मो. सगीर के घर से 180 एमएल का 74 बोतल ऑफर्स च्वाइस एवं 750 एमएल का दो बोतल रॉयल स्ट्राक तथा दमला घाट निवासी कारोबारी रामनारायण राम के घर से 750 एमएल का दो बोतल रॉयल स्ट्राक बरामद हुए हैं। शराब के साथ दोनों कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। मौके से ग्राहक फरार हो गए। थाने में दोनों के ऊपर शराब कारोबार करने का प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी दोनों को जेल भेज दिया है। बता दें कि कारोबारी मो. सगीर का एक पैर कटा हुआ है और इनके ऊपर शराब बेचने का मामला पूर्व से पतौना थाना में दर्ज है तथा जेल भी जा चुके हैं। इस आरोप में पंद्रह दिन पहले ही जेल से छूट कर आये हैं। दूसरा कारोबारी रामनारायण राम दोनों आंख से अंधा सूरदास है। इन्होंने बताया कि जानकीपुर के शत्रुघ्न सहनी जो शराब लाकर उन्हें बेचने के लिए देते हैं। पुलिस ने शराब व्यवसायी शत्रुघ्न सहनी के घर भी छापेमारी की, लेकिन मौका पाकर वे फरार हो गये। ओपी अध्यक्ष हनुमान चौधरी ने कहा कि चोरी छीपे शराब की बिक्री करने वाले वाले को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

admin