मुजफ्फरपुर के एमआईटी में जातीय तकरार, दबंग छात्रों ने परीक्षा में छात्र को पीटा

मुजफ्फरपुर :एमआईटीकॉलेज प्रशासन की ओर से एक तरफ जहां फाइलम व्यवस्था हटाने के लिए सभी जाति के छात्रों का मेस एक जगह करने की पहल चल रही है। वहीं, कॉलेज प्रशासन की पहल के बीच शुक्रवार को दबंग छात्रों के एक गुट ने परीक्षा के दौरान एक छात्र से मारपीट की। इसके बाद छात्र का मोबाइल, पैसा बैग भी छीन लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एमआईटी प्राचार्य ने एमआईटी के चार छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान रोशन कुमार की छात्रों के एक गुट से बहस हो गई। इसके बाद चार छात्रों ने मिल कर रोशन की पिटाई कर दी। रोशन आईटी ब्रांच का छात्र है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर प्राचार्य डाॅ. जेएन झा वरीय शिक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित छात्र से पूछताछ की गई। बाद में पीड़ित छात्र की ओर से चार छात्रों के खिलाफ मारपीट छिनतई की लिखित शिकायत की गई। इसके आधार पर प्राचार्य ने एमआईटी छात्र आशीष चौरसिया वैशाली, विवेक कुमार फरीदाबाद, दीपक कुमार पटना राजा बाबू कैमूर के खिलाफ मारपीट छिनतई की एफआईआर दर्ज करने के लिए ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत की गई। शुक्रवार की रात एमआईटी पहुंच कर ब्रह्मपुरा पुलिस ने जांच की।
नोटिस भेजेगा कॉलेज प्रशासन
रोशनके साथ मारपीट करने के मामले में चिन्हित किए गए आशीष चौरसिया, विवेक कुमार, दीपक कुमार राजा बाबू के खिलाफ कॉलेज प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करने की पहल शुरू कर दी गई है। परीक्षा के दौरान मारपीट की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से बैठक कर प्रशासनिक जांच नोटिस भेजने पर चर्चा की गई। दो माह पहले भी छात्रों के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल खाली करा दिया था।

admin