muzaffarpur:गीला कचरा कंपोस्टिंग को बढ़ाए जाएंगे ट्रीटमेंट पिट

मुजफ्फरपुर | स्वच्छता-स्वास्थ्यसमृद्धि कार्यक्रम के तहत शहर में 1 से लेकर 5 वार्डों तक सूखा गीला कचरे का अलग-अलग कलेक्शन हो रहा है। आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) की गाइडलाइन के अनुसार ट्रायल के तौर पर 950 घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लिया जा रहा है। गीला कचरा कंपोस्टिंग पिट पर लाया जाता है। कुछ ही दिनों में इस व्यवस्था को अन्य वार्डों में भी लागू किया जाएगा। इसके लिए शहर में कंपोस्टिंग पिट की संख्या बढ़ाई जाएगी।आईटीसी के प्रतिनिधि शशि भूषण ने कार्यक्रम के प्रभारी सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा को पत्र लिखकर कंपोस्टिंग से जुड़ी सामग्री के साथ संसाधन बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल एमआरडीए में एक कंपोस्टिंग पिट है। दूसरी तरफ वार्ड से कूड़ा कंपोस्टिंग पिट तक लाने के लिए मात्र एक ऑटो टीपर लगाया गया है। इससे लक्ष्य के अनुसार काम पूरा नहीं हो पा रहा है। मामले में सिटी मैनेजर ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया है। बता दें कि एक साथ सभी वार्डों में इसे लागू करने के लिए डस्टबिन खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट आईटीसी की ओर से स्वच्छता को लेकर पूरा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस संदर्भ में नगर विकास एवं आवास विभाग को भी प्रतिवेदन भेजा गया है।

admin